देश में चल रहे कोरोना वायरस (Corona Virus) नमक संक्रमण ने अब तक हज़ारों जाने ले ली है और लाखों लोग इस संक्रमण (Corona Virus) से जूझ रहे हैं चीन के हुवे प्रान्त के वुहान शहर से प्रारम्भ हुआ यह कोरोना (Corona Virus) नाम का संक्रमण धीरे धीरे कर के इटली अमेरिका से होता हुआ पूरी दुनिया में फेल गया हे यह वायरस चैन की तरह एक से दूसरे व्यक्ति में तुरंत फैलता है इसके लक्षण भी आम बीमारी जैसे ही हैं
कोरोना वायरस के लक्षण (coronavirus symptoms)
- कोरोना वायरस (Corona Virus) के लक्षण आम बीमारियों जैसे ही हैं जैसे सामन्य सर्दी ज़ुकाम आदि
- यह वायरस प्रारम्भ में सर्दी ज़ुकाम से शुरू होता है
- और तेज़ गले में दर्द होता है यह इसका मुख्य लक्षण है
- इसके पश्चात तेज़ बॉडी पैन होता है
- यह शरीर की इम्युनिटी पावर को ख़तम करता है
- मरीज़ को साँस लेने भी तकलीफ होती है
- उलटी दस्त भी इसके मुख्य कारन हैं
कोरोना वायरस
(Corona Virus) ने चीन
समेत इटली
में हज़ारो
लोगों की
जाने ले
ली हैं
बड़े बड़ेशक्तिशाली
देश कोरोना
वायरस (Corona Virus) का इलाज
निकलने में
असमर्थ अब
दुनिआ का
सबसे शक्तिशाली
देश अमेरिका
इसमें बुरी
तरह फसता
जा रहा
है सिर्फ
अमेरिकामें ही
कोरोना वायरस
(Corona Virus) केएक लाख
से ज़्यादा
केस सामने
आए हैं
जो की
दुनिया आकड़ो
के मामले
में सबसे
ज़्यादा हैं
जिनमे से 15000 के करीब
लोगों की मौत
हो चुकी
है
कैसे होगी कोरोना वायरस की जानकारी (Information of Corona Virus)
- लोगों से दुरी बनाये रखें
- कोरोना वायरस से बचने के लिए आप किसी विदेशी नागरिक के संपर्क में न आएं
- ज़्यादा समय घर पर ही बिताएं ज़रूरी काम से ही बहार निकलें
- मास्क एवंम सेनिटिज़ेर का प्रयोग करें
- अधिक भीड़ वाली जगह से दूर रहे
- इसके लक्षण दिखने पर तुरंत टोल फ्री नंबर पर कॉल कर इलाज कराएं
कई बड़े
विदेशी सेलेब्रिटी
एवं पोलिटिकल
लीडर कोरोना
वायरस (Corona Virus) की चपेट
में आ
चुके हैं
इसीलिए सभी
हॉलीवुड और
बॉलीवुड अभिनेता
एवं कलाकार
भी अपना
समय घर
पर ही
बिता रहे
हैं और
वह अपने
फैंस को
भी घर
पर रहने
की सलाह
दे रहें
हैं, सभी
बॉलीवुड कलाकार
घर से
ही अपने
फैंस को
मोटीवेट करने
में लगे हुए
हैं
कोरोना वायरस इंडिया में भी तेजी से फेल रहा है (Corona Virus in India)
भारत में अब तक 1000 से ज़्यादा कोरोना वायरस (Corona Virus) के केस सामने आ चुके हैं जिसमे 20 से ज़्यादा मौत हो चुकी हैं इसलिए सतर्क रहने की आवश्यकता अधिक है यह भारत में भी तेज़ी से पैर पसार रहा हे यदि हम घर पर ही रहेंगे और लोगों के सम्पर्क में नहीं आएंगे तो कोरोना वायरस (Corona
Virus) से बचा जा सकता है
Comments
Post a Comment